India will look to wrap up yet another ODI series with a win when they take on Sri Lanka in Visakhapatnam today. The series is currently tied at 1-1, with Thisara Perera’s men taking lead in the opener and the hosts levelling things in the second. India have played six ODI matches at the Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium in Visakhapatnam, . Three wickets each from Kuldeep Yadav and Yuzvendra Chahal helped India restrict Sri Lanka to 215. For the visitors, former skipper Upul Tharanga hit 95. Another below-par performance from Sri Lanka after a good start. Another splendid show from India spinners. 216 doesn’t seem that tough. A good start will do it for the hosts. We’ll back in a few minutes time.
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है।चहल और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के आगे श्रीलंका 215 रनों पर आल आउट हो गई | लंका की तरफ से थरंगा ने 95 रनों की पारी खेली | ये मुकाबला इस सीरीज़ का तीसरा मैच है और फिलहाल ये सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर है। धर्मशाला में खेले गए पहले वनडे मैच में श्रीलंका ने जीत दर्ज़ की थी, तो मोहाली में टीम इंडिया ने सीरीज़ में दमदार वापसी करते हुए जीत हासिल की और सीरीज़ को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। ऐसे में जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो सीरीज़़ भी अपने नाम कर लेगी।